गाजीपुर: सुबह शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला प्रशासन के पांच–पांच बुलडोजर भारी पुलिस फोर्स के साथ एक साथ ग़ज़ल होटल को गिराने पहुंच गये।
जिलाधिकारी ने मुख्तार के महुआबाग स्थित गजल होटल की अपील खारिज कर दी थी इसके बाद रात से ही कई थानों की फोर्स लगाकर होटल का सीमांकन शुरू कर दिया गया। पांच–पांच पोकलैंड मशीनें (बुलडोजर) ने पूरे होटल को ध्वस्त कर दिया।
सुबह 6 बजे शुरू हुई इस कार्यवाही के दौरान बाहरी लोगों को पास आने की अनुमति नहीं दी गई।