Crime in UP: गाजियाबाद के लापता कारोबारी और वायर फैक्ट्री के मालिक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों के बीच राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लापता कारोबारी की हत्या कर दी गयी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2020, 3:58 PM IST

गाजियाबाद: यूपी में बढते अपराधों के बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हत्या की एक सनसनी घटना सामने आयी है। साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में रहने वाले लापता कारोबारी और वायर फैक्ट्री के मालिक अजय पांचाल की हत्या कर दी गयी है। अजय सोमवार दोपहर को फैक्ट्री से निकलने के बाद से लापता थे। उनका शव आज मंगलवार को लिंकरोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला। हत्या का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

अजय के परिजनों ने सोमवार रात साहिबाबाद थाने में उनके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृकर अजय की कार को सोमवार रात हज हाउस के पास से लावारिस हालत में बरामद किया गया था। आशंका जतायी जा रही है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गयी।

जनाकारी के मुताबिक अजय सोमवार दोपहर को राजेंद्र नगर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अपनी वायर फैक्ट्री से लंच करने के बाद घर के लिये निलले। देर शाम तक अजय जब घर नहीं पहुंचे तो उनके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया लेकिन मोबाइल हर बार स्विच ऑफ मिला। किसी अनहोनी की आशंका से उनके परिजनों ने सोमवार देर शाम को साहिबाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

मंगलवार सुबह अजय का शव सड़क किनारे मिलने से लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। उनका पर्स, मोबाइल और अन्य कीमती सामान भी लूट लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
 

Published : 
  • 13 October 2020, 3:58 PM IST