Site icon Hindi Dynamite News

आईओसी को पीछे छोड़ गेल ने हासिल किया गुरदासपुर-जम्मू गैस पाइपलाइन का लाइसेंस

देश की सबसे बड़ी गैस वितरक कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को पछाड़कर पंजाब में गुरदासपुर से जम्मू तक गैस पाइपलाइन बिछाने का लाइसेंस हासिल कर लिया है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईओसी को पीछे छोड़ गेल ने हासिल किया गुरदासपुर-जम्मू गैस पाइपलाइन का लाइसेंस

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी गैस वितरक कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को पछाड़कर पंजाब में गुरदासपुर से जम्मू तक गैस पाइपलाइन बिछाने का लाइसेंस हासिल कर लिया है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने यह जानकारी दी।

पीएनजीआरबी ने बयान में कहा कि उसने गुरदासपुर-जम्मू गैस पाइपलाइन के लिए जनवरी में आवेदन एवं बोलियां मांगी थीं।

बयान के अनुसार, “गुरदासपुर-जम्मू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए निविदा दाखिल करने के अंतिम तिथि 17 मई, 2023 थी। दो कंपनियों गेल इंडिया लिमिटेड और आईओसी ने निविदाएं दाखिल की थीं।”

तकनीकी रूप से दोनों कंपनियां पात्र थीं और वित्तीय बोलियां 21 जून को खोली गईं।

पीएनजीआरबी ने कहा, “वित्तीय निविदाओं की प्राथमिक मूल्यांकन करने के बाद पाया गया कि कुल मिलाकर सबसे ऊंचा स्कोर गेल का रहा और गुरदासपुर-जम्मू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए उसका चयन किया गया है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरदासपुर-जम्मू पाइपलाइन 175 किलोमीटर लंबी है और इसके माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल ईंधन भेजा जाएगा। पाइपलाइन की शुरुआती क्षमता प्रतिदिन 20 लाख मानक घनमीटर गैस के परिवहन की होगी।

Exit mobile version