G-20: कोविड-19 से मुक्त बाइडन, भारत यात्रा में नहीं होगा कोई बदलाव, आज भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर कोविड-19 जांच में संक्रमित नहीं पाए गए, लिहाजा इस सप्ताह होने वाली उनकी भारत और वियतनाम यात्रा में कोई बदलाव नहीं होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2023, 12:02 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 जांच में संक्रमित नहीं पाए गए, लिहाजा इस सप्ताह होने वाली उनकी भारत और वियतनाम यात्रा में कोई बदलाव नहीं होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। बाइडन (80) सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज दिल्ली रवाना होंगे। शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और शनिवार व रविवार को वह जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्रों में भाग लेंगे।

बाइडन ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई थी, जिनमें उनके वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई थी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा कि इस सप्ताह निर्धारित भारत और वियतनाम की बाइडन की यात्रा में कोई बदलाव नहीं होगा।

Published : 
  • 7 September 2023, 12:02 PM IST