Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: इंडियन करेंसी देखने के बहाने उड़ा ले गया हजारों रुपए, चढ़ा पुलिस के हत्थे

राजस्थान में करेंसी बदलने के नाम पर ठगी जोरों से चल रही है। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को करेंसी के नाम पर ठगी करने पर गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: इंडियन करेंसी देखने के बहाने उड़ा ले गया हजारों रुपए, चढ़ा पुलिस के हत्थे

जयपुरः राजस्थान में नकली करेंसी के नाम पर ठगी करने का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: हरिद्वार जाने के लिए की गई बसों की व्यवस्था, यात्रियों के लिए प्रशासन ने किए खास इंतजाम

अलवर की शाहजहांपुर थाना पुलिस ने सफर अब्दुल रहीमी जागर नाम के ईरानी को दिल्ली से पकड़ा है। यह दिल्ली में किराए के मकान में रहता था।  
3 जून की शाम नारायण नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की थी की उसके दुकान में दो व्यक्ति डॉलर बदलवाने आए थे। उन्होनें पहले इंडियन करेंसी देखने के लिए मांगी। जब नारायण ने इंडियन करेंसी दिखाई तो उन्होंने नीचे से 23 हजार रूपए निकाल लिए और वहां से फरार हो गए। 

इस मामले की रिपोर्ट 5 जून को दर्ज कराई गई पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उस गाड़ी के बारे में पता लगवाया तो गाड़ी रेवाड़ी में संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। जांच करने पर पता चला क 1 जून को किराए पर ईरान के तेहरान निवासी सफर अब्दुल रहीमी जारग किराए पर लेकर गया और दो-तीन दिन से गायब है।

यह भी पढ़ें: हैवानियत की हदें पार, सोती मासूम को उठाकर खेतों में ले गया दरिंदा.. किया ये घिनौना काम

पुलिस ने जब आरोपियों को ढूंढा तो दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल में सफर ईरानी मिला और उसे वहीं पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने कबूला कि वो छोटे कस्बों में घूमकर दुकान या प्रतिष्ठानों पर जाकर विदेशी करेंसी बदलवाने के लिए भारतीय नोट दिखाने को कहता है और इस बहाने से पैसे चुरा लेता है।

Exit mobile version