Site icon Hindi Dynamite News

Foxconn ने राज्य मे स्थापित करेंगी ये बड़ी प्रोजेटेक्ट, 5,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश, जानिये ये योजना

कर्नाटक सरकार ने राज्य में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के संभावित निवेश की दो परियोजनाओं के लिए प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के लिए आईफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी फॉक्सकॉन के साथ आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Foxconn ने राज्य मे स्थापित करेंगी ये बड़ी प्रोजेटेक्ट, 5,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश, जानिये ये योजना

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने राज्य में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के संभावित निवेश की दो परियोजनाओं के लिए प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के लिए आईफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी फॉक्सकॉन के साथ आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य में रोजगार के 13,000 अवसर पैदा होंगे। एलओआई पर हस्ताक्षर हाल ही में चेन्नई में कर्नाटक सरकार और फॉक्सकॉन के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम में बड़े और मझोले उद्योग और अवसंरचना विकास मंत्री एम बी पाटिल और आईटी और बीटी, ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू और कंपनी के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

दोनों परियोजनाओं में से एक फोन एनक्लोजर परियोजना है, जिसके तहत फॉक्सकॉन की अनुषंगी कंपनी 12,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसरों के साथ 35 करोड़ डालर (3,000 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है, वहीं दूसरी परियोजना 25 करोड़ डॉलर (2,000 करोड़ रुपये) के अनुमानित निवेश और 1,000 लोगों के लिए रोजगार सृजन के साथ एप्लाइड मैटेरियल्स के सहयोग से सेमीकॉन उपकरण परियोजना है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि एलओआई में उन दो परियोजनाओं की रूपरेखा का ब्योरा दिया गया है जिन्हें फॉक्सकॉन राज्य में स्थापित करने की योजना बना रहा है।

Exit mobile version