Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Building Collapsed: दिल्ली सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

देश की राजधानी दिल्ली सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Building Collapsed: दिल्ली सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित मलकागंज सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। आशंका जताई जा रही है कि इमारत के मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। मलबे में से एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य जारी है।

रेसक्यू ऑपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक यह बिल्डिंग लगभग 70 साल पुरानी थी। जिस समय सब्जी मंडी में यह इमारत गिरी, उस समय नीचे सड़क पर कई गाड़ियां खड़ी थी, जो मलबे में दब गई। बिल्डिंग गिरने की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद बचाव और राहत का कार्य जारी है। एक घायल व्यक्ति को निकालकर अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मलकागंज के पास सब्जी मंडी घंटा घर स्थित रॉबिन सिनेमा के सामने हुई है। सोमवार दोपहर 11:50 बजे पुलिस को एक स्थानीय निवासी ने फोन कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तत्काल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। 

बताया गया कि आज 4-5 मजदूर दुकान में ही ड्रिलिंग का काम कर रहे थे। आस-पास के लोगों के मुताबिक अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। आशंका है कि सभी मजदूर अंदर ही दबे हुए हैं। मलबे को हटाया जा रहा है, जिसके बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।

Exit mobile version