Sonbhadra: ऑटो और बाइक की भिड़ंत, 6 घायलों में 4 की हालत गंभीर

यूपी के सोनभद्र में ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 में से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2024, 3:30 PM IST

सोनभद्र: जिले में जुगैल (Jugail) थाना क्षेत्र के महलपुर गांव (Mahalpur Village) में ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार स्कूली छात्रा समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल लोढ़ी (Lodhi Hospital) के लिए रेफर कर दिया गया। 

चोपन बाजार आ रही थीं सवारियां
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कई सवारियां ऑटो में सवार होकर जुगैल थाना क्षेत्र के चोपन बाजार (Chaupan Bazar) आ रही थीं। अचानक महलपुर गांव के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर ऑटो में सीधे भीड़ गए। 

चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं मरीज
ऑटो में किनारे बैठी डिग्री कॉलेज ओबरा के लिए जा रही छात्रा और एक अन्य महिला समेत 6 लोग घायल बताये जा रहे है, जिसमे 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर अमन सिद्दीकी (Aman Siddiqui) की देखरेख में घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। 

Published : 
  • 5 September 2024, 3:30 PM IST