अयोध्या के DIOS समेत चार शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची

यूपी में चार शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2024, 9:06 AM IST

लखनऊ: यूपी में तबादलों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश शासन ने बीती मंगलवार को अयोध्या के डीआईओएस (DIOS) समेत चार शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

आलोक कुमार बने प्रभारी डीआईओएस आजमगढ़
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक स्थानांतरित डीआईओएस आजमगढ़ राम सागर पति त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है। वहीं डायट सिद्धार्थनगर के प्रवक्ता उपेंद्र कुमार (Upendra Kumar) को प्रभारी डीआईओएस आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है। 

आलोक कुमार के सख्त निर्देश
इसी कड़ी में अयोध्या के डीआईओएस राजेश कुमार आर्या (Rajesh Kumar Arya) को डायट बाराबंकी में उप प्राचार्य और डायट उन्नाव के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी (Pawan Kumar Tiwari) को अयोध्या का प्रभारी डीआईओएस बनाया गया है। तबादलों के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार (Alok Kumar) ने सभी शिक्षा अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने के लिए निर्देशित किया है।

 

Published : 
  • 18 September 2024, 9:06 AM IST