लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 4 दरिंदो ने मिलकर एक नाबालिग दलित किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। दरअसल मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के आईआईएम रोड का है, जहां एक 15 वर्षीय किशोरी अपने घर के पास ही रहने वाले एक दोस्त के साथ घूमने के लिए बाइक से निकली थी। वहीं रास्ते मे लड़के ने अपने 3 और साथी को बुलाकर उसकी अस्मत लूट ली। जब किशोरी ने विरोध किया तो 4 किशोरों ने किशोरी से मारपीट भी की।
मौक़ा पाकर पीड़ित लड़की चलती बाइक से कूद पड़ी। कूदने के दौरान उसको गंभीर चोटें आ गयी। मामले में पीड़िता की मां ने गांव के दबंग और उसके साथियों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने बताया कि 4 लोगों ने उनकी बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए 4 लोगों द्वारा गैंगरेप व मारपीट की बात बताई।
इस बारे में बात करते हुए सीओ अलीगंज दीपक सिंह ने बताया कि जो इस मामले में नामजद नाबालिग था। उसको गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी आरोपियो की तलाश हो रही है।

