Site icon Hindi Dynamite News

Maruti Former MD Dies: मारुति के पूर्व MD जगदीश खट्टर का निधन, जानिए किस तरह किया IAS से कार्नेशन ऑटो इंडिया तक का सफर

मारुति सुजुकी के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर का सोमवार को निधन हो गया है। उनकी उम्र 78 वर्ष थी। जगदीश खट्टर की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maruti Former MD Dies: मारुति के पूर्व MD जगदीश खट्टर का निधन, जानिए किस तरह किया IAS से कार्नेशन ऑटो इंडिया तक का सफर

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर का सोमवार को निधन हो गया। 78 वर्षीय खट्टर की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। खट्टर 8 सालों तक मारुति सुजुकी के एमडी रहे थे। उन्होंने साल 1999 में एमडी का पद संभाला था।

उसके कुछ समय के बाद उन्होंने अपनी खुद की कंपनी कार्नेशन ऑटो इंडिया की नींव रखी। जो सभी ब्रांड की इकलौती सेल्स एंड सर्विस कंपनी थी। मारुति जॉइन करने से पहले खट्टर एक भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS अधिकारी थे, उन्होंने इस्पात मंत्रालय और यूपी सरकार के कई प्रमुख प्रशासनिक पदों पर भी काम किया था।   

जगदीश खट्टर ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया था और उसके बाद आईएस ज्वाइन किया था। उन्होंने 1969 से 1993 तक उत्तर प्रदेश राज्य और केंद्र सरकार में डीएम से लेकर जॉइंट सेक्रेटी तक के पदों पर रहते हुए सेवाएं दीं।

Exit mobile version