Jammu Kashmir: हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष अब्बास अंसारी का निधन

ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष एवं जम्मू- कश्मीर के एक प्रमुख इस्लामी विद्वान मोलाना अब्बास अंसारी का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2022, 4:39 PM IST

श्रीनगर: ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष एवं जम्मू- कश्मीर के एक प्रमुख इस्लामी विद्वान मोलाना अब्बास अंसारी का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: पीडीपी की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती को फेयरव्यू आवास खाली करने को कहा

पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्री अंसारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्हें आज सुपुर्द- ए- खाक किया जाएगा।श्री अंसारी एक उदारवादी अलगाववादी नेता थे। वह कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर थे।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी, घाटी में लौटने लगी कड़ाके की ठंड

उन्होंने वर्ष 2004 में ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया,जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पहली बैठक की थी।

श्री अंसारी ने वर्ष 1962 में इत्तेहादुल मुस्लिमीन की स्थापना की।उन्होंने मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट (एमयूएफ) के संयोजक के रूप में भी काम किया। इस राजनीतिक दलों के गठबंधन ने वर्ष 1987 के विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को चुनौती दी थी। (वार्ता)

Published : 
  • 25 October 2022, 4:39 PM IST

No related posts found.