वन विभाग की उदासीनता से माफियाओं की मौज, महराजगंज में जानिये कैसे वीरान हो रहे जंगल

महराजगंज जनपद में अवैध कटान जोरो पर है। माफिया जंगल को वीरान करने में लगे है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2024, 7:59 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): वन विभाग के नाक के नीचे से सैकड़ों सागौन के हरे भरे पेड़ों की अवैध कटान को रोकने में वन विभाग की उदासीनता से लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विकास खण्ड बृजमनगंज के वन चौकी गिरधरपुर के अंतर्गत लेहड़ा ग्राम सभा के कलईगढ़ में सैकड़ों हरे भरे सागौन के पेड़ वन विभाग के नाक के नीचे से अवैध रूप से वन माफियाओं के द्वारा काटे गये जिसे भारी वाहनों से गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

इस तरह की घटना आये दिन होता रहता है जो वन दरोगा एव वन रक्षक को वन माफियाओ के साथ संलिप्त होने का संकेत करता है।

अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी कब इसका संज्ञान लेकर इसकी रिकवरी करते है। कोई ठोस कार्रवाई करेंगे या महज खानापूर्ति करके मामले को रफा दफा कर देंगें।

Published : 
  • 22 March 2024, 7:59 PM IST