Site icon Hindi Dynamite News

Amethi: बाघ और भेड़ियों का आतंक, वन विभाग की जागरूकता मुहिम शुरू

यूपी के अमेठी में बाघ और भेड़ियों के आतंक को लेकर वन विभाग ने जागरूकता मुहिम शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amethi: बाघ और भेड़ियों का आतंक, वन विभाग की जागरूकता मुहिम शुरू

अमेठी: यूपी के कई जिलों में बाघ (Tiger) और भेड़ियों के आतंक के बाद अब अमेठी (Amethi) का वन विभाग भी सतर्क हो गया है। वन विभाग की टीम तराई इलाकों में गश्त कर रही है और ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ सुरक्षा उपाय भी सुझा रही है। 

गोमती नदी किनारे बसे गांवों में गश्त
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक और लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में बाघों की दहशत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा रखा है। इन घटनाओं के मद्देनजर अमेठी वन विभाग ने भी त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम गोमती नदी के किनारे बसे गांवों जैसे बाजार शुकुल (Bazar Shukul), जगदीशपुर (Jagdishpur), और मुसाफिरखाना में लगातार गश्त कर रही है। 

रात भर की जा रहे पहरेदारी
टीम ग्रामीणों को खतरनाक जानवरों से बचने के उपाय बता रही है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग (Forest Department)  को सूचित करने की अपील कर रही है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात भर पहरेदारी की जा रही है।

ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह 
वन विभाग की टीम को हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रखा गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विभाग की सक्रियता को देखते हुए अब ग्रामीणों (Villagers) को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version