Site icon Hindi Dynamite News

Foreign Exchange Management Act: ईडी ने ‘इंडिया सीमेंट्स’ के कार्यालयों पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन की जांच के तहत चेन्नई की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी ‘इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड’ के कार्यालयों की तलाशी ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Foreign Exchange Management Act: ईडी ने ‘इंडिया सीमेंट्स’ के कार्यालयों पर छापेमारी की

चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन की जांच के तहत चेन्नई की अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी ‘इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड’ के कार्यालयों की तलाशी ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने कहा कि संघीय जांच एजेंसी ने पिछले दो दिनों में कंपनी के चेन्नई स्थित दो कार्यालयों और दिल्ली में एक कार्यालय परिसर की तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि यह जांच इसकी सहयोगी कंपनी ‘इंडिया सीमेंट्स कैपिटल लिमिटेड’ (आईसीसीएल) से जुड़े मामलों और विदेश में लगभग 550 करोड़ रुपये के धन हस्तांतरण से संबंधित है।

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को रांची में PMLA अदालत में पेश किया गया

सूत्रों ने कहा कि कुछ कथित संदिग्ध एजेंट और निदेशकों की भूमिका भी ईडी की जांच के दायरे में है।

आईसीसीएल विदेशी मुद्रा, धन हस्तांतरण और यात्रा बीमा जैसे क्षेत्रों में कार्य करती है।

यह भी पढ़ें: रियल एस्टेट डेवलपर से उगाही और ईडी की कार्रवाई की धमकी देने के आरोप में छह गिरफ्तार 

वहीं, कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि वह संघीय जांच एजेंसी के साथ सहयोग कर रही है।

इंडिया सीमेंट्स ने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय के कुछ अधिकारियों ने 31 जनवरी और एक फरवरी के दौरान चेन्नई में हमारे कॉरपोरेट कार्यालय का दौरा किया और यह पता लगाने के लिए तलाशी ली कि क्या फेमा से संबंधित कोई अनियमितता है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘हमने उनके द्वारा मांगे गए सभी स्पष्टीकरण/दस्तावेज उपलब्ध कराने में सहयोग दिया है।’’

Exit mobile version