Site icon Hindi Dynamite News

Floods in UP: यूपी में भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति, सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश में लौटते मॉनसून के बीच बारिश का भारी कहर सामने आ रहा है। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। सीएम योगी ने बाढ़ का जायजा लेने के लिये हवाई सर्वेक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Floods in UP: यूपी में भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति, सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण

लखनऊ: देश में मॉनसून अब विदाई लेने वाला है लेकिन उत्तर प्रदेश में लौटते मॉनसून के बीच बारिश का भारी कहर सामने आ रहा है। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई गांवों पानी से घिर गये हैं और सड़कें जलमग्न हो रही है। अब तक सूखे की मार झेल रहे यूपी के कई इलाकों में बाढ़ का संकट बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बाढ़ का जायजा लेने के लिये कई स्थानों का हवाई सर्वेक्षण किया। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ की सड़कों पर उतरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सरकार पर लगाये ये आरोप

सीएम योगी ने शुक्रवार को सरयू नदी के बाढ़ प्रभावित जनपदों का हवाई जायजा लिया, जिसमें गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा व बाराबंकी जनपद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा का सदन से वॉकआउट, सत्र के अंतिम दिन पार्टी ऑफिस तक मार्च, जानिये वजह

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांवों में हो रहे राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित जिलाधिकारियों को शीघ्र प्रस्तुत करने और राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए। 

सीएम योगी गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन के बाद बाढ़ का जायजा लेने के लिए पहुंचे। सीएम योगी ने सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। सरयू नदी कई स्थानों पर खतरे के लाल निशान से ऊपर बह रही है, जिस कारण कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं।

उत्तर प्रदेश समेत पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण बाराबंकी जिले की घाघरा सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास है। 

भारी बारिश के कारण यूपी में कई स्थानों पर जनहानि हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारी बारिश की स्थिति की जानकारी ली। सभी डीएम से संपर्क किया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं, भारी बारिश के बाद कई जिलों में बने बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।

Exit mobile version