Site icon Hindi Dynamite News

Rafale Fighter Jets: फ्रांस से फाइटर जेट राफेल लेकर उड़े इंडियन पायलट, वाया दुबई पहुंचेंगे अंबाला, जानिये सब कुछ

भारत के लिये सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण अत्याधुनिक फाइटर जेट राफेल की पहली खेप भारत को मिल गयी है। ये एयरक्राफ्ट दो दिन बाद भारत पहुंचेगे। जानिये, इनके बारे में सब कुछ..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rafale Fighter Jets: फ्रांस से फाइटर जेट राफेल लेकर उड़े इंडियन पायलट, वाया दुबई पहुंचेंगे अंबाला, जानिये सब कुछ

नई दिल्ली: भारत के लिये सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक फाइटर जेट राफेल की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिये रवाना हो गई है। इस पहली खेप में पांच राफेल विमान शामिल हैं, जो दो दिन बाद भारत पहुंचने वाले हैं। 

जानकारी के मुताबिक फाइटर जेट राफेल के इस पहली खेप में मौजूद विमान यूएई होते हुए बुधवार (29 जुलाई) को भारत पहुंच जाएंगे। इसी दिन भारतीय वायु सेना के अंबाला एयरबेस पर इन्हें तैनात किया जाएगा। इसी के साथ राफेल भारतीय सेना में सक्रिय भागीदारी के लिये तैनात हो जाएंगे।

भारतीय एयर फोर्स के पायलट लेकर आ रहे राफेल

पहली खेप में मौजूद राफेल विमानों में तीन सिंगल सीटर और दो ट्विन सीटर एयर क्राफ्ट हैं। भारतीय वायुसेना के पायलट के इन विमानों को लेकर फ्रांस से भारत के लिये उड़ान भर चुके हैं। दसॉ द्वारा बनाए गए 5 राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट बोरडेक्स स्थित मैरिग्नेक एयरबेस से भारत के लिए उड़ चुके हैं।

ये एयरक्राफ्ट एयर टू एयर फ्यूल भरने में सक्षम हैं। मतलब हवा में उड़ते वक्त भी इनमें ईंधन भरा जा सकता है। फ्रांसीसी एयर फोर्स ने भारत को ये विमान आज डेडकेटेड टैंकर सपोर्ट के साथ दिये। भारत ने आज ही दसॉ एविएशन से इन विमानों को हासिल किया। 

भारत लंबे समय से राफेल का इंतजार था। इस डिफेंस डील पर देश में सियासी घमासान भी जमकर हुआ है। अब जाकर अंतत: वायुसेना की ताकत बढ़ाने वाले राफेल की डिलीवरी हो गई है। कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अब बुधवार से राफेल की तैनाती भारतीय वायु सेना में हो जायेगी।   
 

Exit mobile version