Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: अरब सागर के निषिद्ध क्षेत्र में घुसी मछुआरों की नाव, चालक समेत पंद्रह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अरब सागर में ओएनजीसी के निषिद्ध क्षेत्र में कथित रूप से प्रवेश करने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नाव के चालक दल के 15 सदस्यों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: अरब सागर के निषिद्ध क्षेत्र में घुसी मछुआरों की नाव, चालक समेत पंद्रह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुंबई: अरब सागर में ओएनजीसी के निषिद्ध क्षेत्र में कथित रूप से प्रवेश करने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नाव के चालक दल के 15 सदस्यों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चालक दल पर सुरक्षा एजेंसियों को नाव में सवार दो सदस्यों के बारे में गलत जानकारी देने का भी आरोप है।

उन्होंने कहा कि यह घटना शनिवार सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच अरब सागर में पश्चिमी तट से 55 समुद्री मील दूर हुई।

उन्होंने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के मुख्य तट सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर रविवार को यहां येलो गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा कि मछली पकड़ने वाली नौका ‘जलरानी’ कथित तौर पर ओएनजीसी के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गई और बीपीए प्लेटफॉर्म के निकट पहुंच गई।

उन्होंने कहा कि नौका पर सवार लोगों ने नौसेना की गश्ती नौका टी-16 के कर्मियों के आदेशों की भी अवहेलना की जो निरीक्षण के लिए ‘जलरानी’ के पास पहुंची थी।

उन्होंने कहा कि जैसे ही नौका प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसी, नौसैनिक गश्ती नौका के कर्मियों ने उसे वहां से बाहर निकलने का आदेश दिया। अधिकारी ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नाव के चालक दल के सदस्यों ने हालांकि आदेश का पालन नहीं किया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद नौसेना के जवानों ने मछली पकड़ने वाली नौका पर सवार लोगों से पूछताछ शुरू की लेकिन उन्होंने कथित तौर पर सही जानकारी नहीं दी।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान नौका के कप्तान ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि दो नाविक पाकिस्तान से थे, हालांकि वे भारतीय मूल के थे।

उन्होंने कहा कि ओएनजीसी के अधिकारियों ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया और नौका के कप्तान तथा 14 अन्य नाविकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Exit mobile version