Site icon Hindi Dynamite News

Heliport In Gurugram: गुरुग्राम में बनेगा हेलीपोर्ट, दिल्ली के एयर-स्पेस को मिलेगा नया विकल्प

हरियाणा में गुरुग्राम जिले के सेक्टर-84 में हेलीपोर्ट स्थापित किया जाएगा जिससे दिल्ली के एयरस्पेस को एक नया विकल्प मिल सकेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Heliport In Gurugram: गुरुग्राम में बनेगा हेलीपोर्ट, दिल्ली के एयर-स्पेस को मिलेगा नया विकल्प

गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम जिले के सेक्टर-84 में हेलीपोर्ट स्थापित किया जाएगा जिससे दिल्ली के एयरस्पेस को एक नया विकल्प मिल सकेगा।

राज्य के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को नयी दिल्ली में पवन हंस, एयर इंडिया, राज्य के उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर गुरुग्राम में हेलीपोर्ट बनाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली के एयरस्पेस को एक नया विकल्प मिल सकेगा। साथ ही राज्यों के शहरों के लिए एक अच्छी कनेक्टिविटी भी बनेगी।

इसी प्रकार, रीजनल कनेक्टिटीविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों के साथ जोड़ा जाएगा। गुरुग्राम में प्रस्तवित हेलीपोर्ट में 100 यात्रियों के लिए एक टर्मिनल को बनाने का प्रावधान किया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version