Firing in GTB Hospital: दिल्ली के GTB अस्पताल में दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों ने सरेआम की मरीज की हत्या

राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रविवार दोपहर बाद उस समय हड़कंप मचा गया, जब तीन बदमाशों ने एक मरीज को गोलियां से भून दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2024, 6:32 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रविवार दोपहर को एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। अस्पताल में उस समय हड़कंप मचा गया, जब तीन बदमाशों ने इलाज कराने पहुंचे एक मरीज पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक फायरिंग की ये घटना लगभग 4 बजे हुई है। मरीज कुछ सप्ताह से वार्ड नंबर-24 में संक्रमण के इलाज के लिये भर्ती हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

गोलीबारी में मारे गये मरीज की पहचान रियासदुद्दीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है। रियासदुद्दीन दिल्ली के खजूरी का रहने वाला है। उसके परिजनों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 14 July 2024, 6:32 PM IST