Firing in Bengaluru: बेंगलुरु के ज्वैलरी शॉप लूटने घुसे लुटेरे, बदमाशों की फायरिंग में 2 घायल

बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली इलाके में गुरुवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण की दुकान को लूटने की। । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2024, 3:29 PM IST

बेंगलुरु: कोडिगेहल्ली इलाके में गुरुवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण की दुकान को लूटने की। लूट में विफल रहने पर बदमाशों ने दुकान के अंदर ही ताबड़तोड़ फायरिंग की कर दी। इस घटना में दो लोग गोली लगने से घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोलीबारी की यह घटना सुबह देवीनगर में स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स नामक आभूषण की दुकान में हुई।

बाइक सवार दो बदमाश ज्वैलर्स की दुकान में घुसे वहां लूटपाट की कोशिश करने लगे। बदमाशों ने दुकान में गोली चला दी, जिससे वह और एक अन्य कर्मचारी घायल हो गए। 

गोलीबारी में घायल अप्पुरम और आनंदराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि वे सुपारी लेकर ज्वेलरी शॉप मालिक की हत्या करने आये थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Published : 
  • 14 March 2024, 3:29 PM IST