Site icon Hindi Dynamite News

कंबाइन से निकली चिंगारी से लगी आग, फसल स्वाहा, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर बिग्रेड

महराजगंज जनपद के धानी ब्लाक से तीन किमी दूर कहरौली ग्रामसभा में आग लगने की घटना प्रकाश में आई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कंबाइन से निकली चिंगारी से लगी आग, फसल स्वाहा, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर बिग्रेड

धानी (महराजगंज): महराजगंज जनपद के धानी ब्लाक से तीन किमी दूर कहरौली ग्रामसभा में कंबाइन मशीन चल रही थी।

अचानक इसमें से चिंगारी निकली और खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलने लगी।

आनन-फानन में किसानों ने फायर बिग्रेड टीम को फोन कर खुद आग बुझाने में जुट गए।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसानों की करीब ढाई बीघा फसल जलकर स्वाहा हो गई है।

पीड़ित किसान बालकिशन, अनिल, रामानंद के खेतों में खड़ी  गेहूं की फसल जल गई। सभी ने फायर बिग्रेड को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर हम लोग आग नहीं बुझाते तो सैकड़ों बीघा खेती नष्ट हो सकती थी।

सूचना देने के बाद भी दमकल के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। 

Exit mobile version