Site icon Hindi Dynamite News

कटे गेहूं की डंठल की आग ने मचाई भयंकर तबाही, जद में आई कबाड़ की दुकान, लाखों का नुकसान

कोल्हुई बाजार के आस पास के सिवान में कुछ अराजक तत्वों ने कटे गेहूं की डंठल में आग लगा दी। देखते देखते पूरा सिवान आग की जद में आ गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कटे गेहूं की डंठल की आग ने मचाई भयंकर तबाही, जद में आई कबाड़ की दुकान, लाखों का नुकसान

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई बाजार के आस पास के सिवान में  कुछ अराजक तत्वों ने कटे गेहूं की डंठल में आग लगा दी। 

देखते देखते पूरा सिवान आग की जद में आ गया और ये आग धीरे धीरे फैलता ही गयी।

आग लपटें नहीं थमी और आग जलते जलते खरहरवा गांव तक जा पहुंची। गांव के बाहर एक गांव के व्यवसायी की कबाड़ की दुकान आग की चपेट में आ गयी। 

भीड़ 

जिससे कबाड़ की दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान व उसकी कीमती बाईक जलकर राख हो गयी।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि तेज हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और ये घटना आखों के सामने हो गयी।

कुछ लोगों के नासमझी से इतना बड़ी घटना घट गयी।

गनीमत ये रहा कि ये आग दिन के उजाले में लगी थी और गोदाम में रह रहे लोगों की जान बच गई।

अगर ये आग रात में लगी होती तो इसने जानें भी जा सकती थी। 

Exit mobile version