Site icon Hindi Dynamite News

Fire in Maharastra: मुंबई के धारावी इलाके में सिलेंडर विस्फोट के बाद ट्रक में लगी भीषण आग; जानें अपडेट

मुंबई के धारावी में सिलेंडर वाहन में आग लगने से पूरा इलाका दहल उठा, इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पढें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire in Maharastra: मुंबई के धारावी इलाके में सिलेंडर विस्फोट के बाद ट्रक में लगी भीषण आग; जानें अपडेट

महाराष्ट्र: धारावी में सिलेंडर वाहन में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के बाद वाहन पलक झपकते ही जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना के बाद सिलेंडर विस्फोट से धारावी दहल उठा। इलाके में दहशत का माहौल है। 

इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दरअसल, मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार रात को एक ट्रक में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने के बाद उसमें आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाग लगने की यह घटना रात नौ बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई जब ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएमजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क के पास था। 

पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक को धारावी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ड्राइवर से पूछताछ जारी है। मुंबई पुलिस के मुताबिक घटना से इलाके में दहशत फैल गई और सायन-धारावी लिंक रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया।

मुंबई पुलिस के मुताबिक आग लगने की वजह से सिलेंडरों में विस्फोट हुआ। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आग को बुझानें में 19 दमकल गाड़ियां लगी रही। हालांकि, आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

इस मामले की जांच जारी है। आग पर काबू पाने के दौरान धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और जोन 5 के सहायक आयुक्त और पुलिस उपायुक्त समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया

Exit mobile version