Site icon Hindi Dynamite News

आईजीएमसीएच-शिमला के नए ओपीडी भवन में आग लगी, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

हिमाचल प्रदेश के शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) के कैफेटेरिया में बृहस्पतिवार को सिलेंडर फटने के बाद इमारत के एक हिस्से में आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईजीएमसीएच-शिमला के नए ओपीडी भवन में आग लगी, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) के कैफेटेरिया में बृहस्पतिवार को सिलेंडर फटने के बाद इमारत के एक हिस्से में आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के नए ओपीडी भवन में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दमकल अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, 'हमें सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर घटना की जानकारी मिली । माल रोड, छोटा शिमला और बोइलागंज से दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को फैलने से रोक लिया गया। संपत्ति के नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है।'

उन्होंने बताया कि नए ओपीडी भवन में कैफेटेरिया और डॉक्टरों के कक्ष हैं। लगभग 30.90 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बहुमंजिला ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन गत नौ मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था।

इमारत में आपातकालीन इकाई, गहन देखभाल इकाई, विशेष वार्ड, आइसोलेशन वार्ड और फिजियोथैरेपी वार्ड के साथ-साथ कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी स्कैन, एक्स-रे, नमूना संग्रह और पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं हैं।

Exit mobile version