Maharajganj: रुई के गोदाम में लगी भीषण आग,लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख

महराजगंज के फरेन्दा कस्बे में स्थित एक रूई की गोदाम में आग लगने की वजह से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें रुई के गोदाम में कैसे लगी आग।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2020, 12:12 PM IST

फरेन्दा(महराजगंज): फरेन्दा कस्बे में स्थित एक रूई की गोदाम में शुक्रवार को आग लगने की वजह से यह अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से यहां आग लगी है।

वहीं इस आगजनी में गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। कस्बे के पट्टू जायसवाल की बरदहिया बाजार वार्ड नंबर वन  में रुई की गोदाम है। सुबह अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई और गोदाम में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा।

आगजनी के बाद मौके पर भारी भीड़

आग लगने से यहां चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। सूचना पाकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल भी मौके पर पहुंचें। लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी।

Published : 
  • 4 December 2020, 12:12 PM IST