Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में वित्तीय अनियमितता के लिए पांच विद्युत कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

वित्तीय अनियमितता के लिए विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता सहित पांच विद्युतकर्मियों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में वित्तीय अनियमितता के लिए पांच विद्युत कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

बलिया: वित्तीय अनियमितता के लिए विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता सहित पांच विद्युतकर्मियों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डिस्काम के प्रबंध निदेशक सभी पांच कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनात्मक जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल की शिकायत पर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार अग्रवाल, लेखाकार राहुल कुमार यादव, कार्यालय सहायक दुर्गादत्त और अब्दुल मारिफ तथा ड्राफ्टमैन राजेश कुमार के विरुद्ध बलिया शहर कोतवाली में भारतीय दंड विधान की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

इस बीच, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डिस्काम के प्रबंध निदेशक शंभू नाथ ने इन सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version