Site icon Hindi Dynamite News

Film Pushpa: मूवी के हीरो की राह पर चलकर कर रहे थे लाल चंदन की तस्करी, लेकिन फेल हुआ प्लान पहुंचे जेल, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो फिल्म 'पुष्पा' के हीरो की तरह लाल चंदन की तस्करी कर रहे थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Film Pushpa: मूवी के हीरो की राह पर चलकर कर रहे थे लाल चंदन की तस्करी, लेकिन फेल हुआ प्लान पहुंचे जेल, जानिए पूरा मामला

नेल्लोर: अंध्र प्रदेश के नेल्लोर से एक फिल्मी तरह का अराधिक मामला सामने आया है। यहां नेल्लोर पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी कर रहे एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह में 3 तस्कर और 55 मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबरी से मिली जानाकरी पर कार्रवाई करते हुए नेल्लोर पुलिस ने इन तस्करों को रापुर के जंगल से रंगे हाथ पकड़ा है। 

जानकारी के अनुसार लाल चंदन की तस्करी कर रहे इन तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशकत करनी पड़ी। जब जंगल में पुलिस लकड़हारों और तस्करों को पकड़ने गई तो उन लोगों ने पुलिस की टीम पर पत्थरों और कुल्हाड़ियों से हमला किया। इसके अलावा उन लोगों अपने वाहनों को लेकर भागने की भी कोशिश की। लेकिन उनका ये सारा प्लान चोपट हो गया और पुलिस टीम ने अंत में 55 मजदूरों और 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस को इस गिरोह के पास से 45 लाल चंदन की लकड़ी, 24 कुल्हाड़ी, 31 सेलफोन, एक टोयोटा कार और 75,230 रुपये कैश बरामद हुआ हैं।

नेल्लोर SP चौ. विजया राव ने बताया कि मुख्य तस्कर का नाम वेलोर दामू चित्तूर है। जो वीबीपुरम क्षेत्र के गांव आरे का निवासी है। वेलोर दामू का कनेक्शन पुडुचेरी के कुप्पन्ना सुब्रमण्यम से है। इस लाल चंदन की तस्करी में दामू ने अपने साले राधाकृष्णन को भी शामिल किया था। दामू लकड़हारों के साथ 20 जनवरी को नेल्लोर जिले के गुडूर पहुंचा और फिर रापुर के जंगल में लाल चंदन के पेड़ों को काटने लगा। इसके बाद वो 21 जनवरी की रात को ही लाल चंदन से भरे ट्रक को लेकर तमिलनाडु लौट गया था।
 

Exit mobile version