Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा नगर में मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट, पुलिस बल पर पथराव, दर्जन भर लोग घायल, कई लोग हिरासत में

महराजगंज जनपद के सिसवा नगर में बकरी चराने को लेकर भीषण मारपीट हुई है, जिसमे दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। पुलिस टीम पर भी हमला किया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिसवा नगर में मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट, पुलिस बल पर पथराव, दर्जन भर लोग घायल, कई लोग हिरासत में

सिसवा (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर-7 चौधरी चरण सिंह वार्ड के मंशा छपरा में सोमवार को खेत मे बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट हुई है। बीच बचाव करने पहुंची पुलिस बल पर भी हमला किया गया है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मारपीट की इस घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये, जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोमवार की दोहपर 2 बजे चौधरी चरण सिंह वार्ड के मंशा छपरा निवासी सत्यदेव के खेत में वहां रहने वाले कंजड़ सामुदाय के लोगों का बकरी चर रही थी, जिसे देख खेत के मालिक ने मना किया।

मना करने से नाराज कंजड़ों ने मौके पर सत्यदेव की पिटाई कर डाली। मारपीट देख सत्यदेव के परिजन भी मौके पर पहुंचे। खेत मालिक के परिवार को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया। चार एम्बुलेंस से घायलों को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।

सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस के जवानों पर भी कंजड़ो ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस के जवानों को पीछे हटना पड़ा। ज़ब अतिरिक्त पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची तब जाकर विवाद कर रहे सभी कंजड़ों को पुलिस पकड़ पाई।

घटना मे खेत के मालिक सत्यदेव 52 वर्ष और उनके परिवार के रामनरेश 90 वर्ष व पिंटू को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस दौरान बालकेश्वर, अमरीदा,धर्मेंद्र, अखिलेश सुंदरी, पंकज, राजकुमार, रघुवीर, अशोक, राणा देवी, पिंकी, बालकेशा, रामावती, अनिरुद्ध, श्रीराम, टीनू, जितेंद्र, लड्डू सहित अन्य लोग घायल है जिनका उपचार किया गया। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोटे आयी हैं। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया है कि मारपीट करने वाले 16 लोगों को हिरासत मे लिया गया है पूछ–ताछ चल रही।

क्षेत्राधिकारी का बयान 

इस सम्बन्ध में सीओ निचलौल अनुज सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस बल पर भी पथराव किया गया है कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है। फ़िलहाल मामले को काबू में किया गया है। 

Exit mobile version