Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में नमाज़ियों ने अदा की ईद-उल-जुहा की नमाज़

फतेहपुर में ईद-उल-जुहा के अवसर पर नमाजियों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन चैन की दुआ मांगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में नमाज़ियों ने अदा की ईद-उल-जुहा की नमाज़

फतेहपुर: देशभर में आज ईद-उल-अजहा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस खुशी के मौके पर जनपद के अलग-अलग ईदगाहों और मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज अदा की और ख़ुदा से अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: बड़ी ईदगाह में डेढ़ लाख नमाजियों ने नमाज अदा की, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा

इस मौके पर जिलाधिकारी मदनपालपाल आर्य, पुलिस अधीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह, एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी, नगर पालिका परिषद फ़तेहपुर की अधिशाषी अधिकारी रश्मि भारती सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहें। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-जुहा की बधाई दी

मौहार मस्जिद में नमाज के दौरान नमाजी

यह भी पढ़ें: बकरीद का महत्व और बकरे की कुर्बानी की कहानी

ईद-उल-अजहा के अवसर पर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये। जनपद में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद दिखाई पड़ा। 
 

Exit mobile version