गाली-गलोच का विरोध किया तो चौकी इंचार्ज ने दी जेल भेजने की धमकी

चौकी इंचार्ज के कारनामों से लोगों में भारी आक्रोश। व्यापारियों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2017, 6:54 PM IST

फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र की हरिहरगंज चौकी इंचार्ज की बदसलूकी से परेशान होकर व्यापारियों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि हरिहरगंज और रेलबाजार के इलाके में रेलवे स्टेशन होने के कारण काफी काफी भीड़ भाड़ बनी रहती है। इसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज पर आये दिन दुकानदारों और वाहन चालकों से अभद्रता का आरोप लगता रहता है।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: खागा विभाजन मुद्दे को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

बताया जाता है कि 11 जुलाई  को करीब आठ बजे चौकी इंचार्ज द्वारा दुकानदारों से अभद्रता की गयी तथा वाहन चालकों की गाड़ी पर डंडे बरसाए गए। हद तो तब हो गई जब उन्होंने 12 जुलाई को रेलबाजार के दुकानदारों से गाली-गलौज की जिस पर मोहल्ले वालों ने विरोध किया तो चौकी इंचार्ज ने धमकी देते हुए जेल में डालने की बात कही।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: बिजली की समस्या से जूझते ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को दिया ज्ञापन

 इसी बात को लेकर व्यापारियों और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और उचित कार्यवाही की मांग की।

Published : 
  • 13 July 2017, 6:54 PM IST

No related posts found.