Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: सड़क पर मौत का सफर..ट्रक-ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत

फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक व ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह हादसा...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: सड़क पर मौत का सफर..ट्रक-ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के मुगल रोड में रामगंगा नहर पुल के पास ट्रक व ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर उमेश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर सरकंडी गांव निवासी था। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: दरिंदों ने की हैवानियत की हदें पार.. गैंगरेप कर दलित लड़की को कुएं में फेंक हुए फरार

घटनास्थल की तस्वीर

 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज सदर अस्पताल फतेहपुर में चल रहा है। यह घटना बीती देर रात 2 बजे की है। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: बस और ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर समेत तीन लोग घायल

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन शुरू कर दी है। 

Exit mobile version