Site icon Hindi Dynamite News

प्रदेश के सवा लाख साक्षरता कर्मी लखनऊ में करेंगे आमरण अनशन

मानदेय और तमाम समस्याओं के लिए प्रदेश भर के साक्षरता कर्मी लखनऊ में 10 जुलाई को आमरण अनशन करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

फतेहपुर: सरकार लगातार शिक्षा का स्तर सुधारने में प्रयासरत है। बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन क्या जमीनी स्तर में इन योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है, यह एक बड़ा सवाल है। और तो और इन योजनाओं में कार्य करने वाले प्रेरकों की कोई सुनवाई नहीं है। साक्षरता कर्मियों ने सुनवाई न होने के सिलसिले में शनिवार को बैठक की।

यह भी पढ़ें: शारीरिक शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक से नाराज बीपीएड डिग्री धारकों ने उठाया 'योग दिवस' मनाये जाने पर सवाल

बैठक करते साक्षरता कर्मी

यह भी पढ़ें: वेतन न मिलने की वजह से अनशन पर बैठे कर्मचारियों का अनशन खत्म

बैठक में मौजूद आदर्श साक्षरता कर्मी प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि 40 महीने से प्रेरकों को मानदेय नहीं मिल रहा है और ना ही हमें शिक्षण सम्बन्धी उचित सामग्री उपलब्ध कराई गई है। प्रेरकों के बैठने का कोई उचित स्थान नहीं है। प्रेरकों के मुताबिक पिछली सरकार से सिर्फ आश्वासन मिला है।

यह भी पढ़ें: इरोम शर्मिला राजनीति छोड़ेंगी, अफस्पा की लड़ाई जारी रखेंगी

प्रेरकों ने दावा किया कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं पूरी हुई तो सभी साक्षरता कर्मी 10 जुलाई से लखनऊ में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे। और फिर भी मांगें नहीं मानी गई तो कर्मी आत्मदाह करेंगे।

Exit mobile version