मशहूर चित्रकार ए. रामचंद्रन का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

चित्रकार ए. रामचंद्रन का शनिवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 6:45 PM IST

नयी दिल्ली: चित्रकार ए. रामचंद्रन का शनिवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

उनके बेटे राहुल ने बताया, ‘‘ वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण आज सुबह नौ बजे उनका निधन हो गया।’’

देश के प्रसिद्ध साहित्यिक चित्रकारों में शामिल नंबूथिरी का निधन, जानिये उनके बारे में 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि रामचंद्रन का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर ढाई बजे लोधी रोड शवदाह गृह में किया जाएगा।

केरल के अतिंगल में 1935 में जन्मे रामचंद्रन अपनी शानदार चित्रकारी के लिए जाने जाते थे।

उन्हें 2002 में ललित कला अकादमी का फेलो चुना गया और 2005 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया।

Published : 
  • 10 February 2024, 6:45 PM IST