Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में UP Police का फर्जी दरोगा गिरफ्तार, झूठी शान के लिए जानिये कैसे थामी अपराध की डगर

गोरखपुर की कैंट पुलिस ने शनिवार को यूपी पुलिस के एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये झूठी शान के लिए आरोपी ने कैसे थामी अपराध की डगर। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में UP Police का फर्जी दरोगा गिरफ्तार, झूठी शान के लिए जानिये कैसे थामी अपराध की डगर

गोरखपुर: जनपद की कैंट पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी पुलिस के एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दरोगा है और हापुड़ में पोस्टेड है। लेकिन उसकी यह झूठ ज्यादा नहीं चल सकी। आरोपी गाड़ी चलाने का काम करता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि झूठी शान शौकत में पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए आरोपी ने इस तरह के अपराध की डगर थामी। 

आरोपी की पहचान ग्राम कदराई थाना खजनी के रहने वाले दुर्गेश कुमार पासी पुत्र रामेंद्र पासी के रूप में की गई। आरोपी ने पत्नी और ससुराल वालों को बताया कि वह दरोगा में भर्ती हो गया है। जिसके लिए काफी पैसा खर्च होगा। उसने ट्रेनिंग के नाम पर ससुराल वालों से पैसा लिया और पत्नी पूजा को साथ लेकर सीतापुर में चार माह से रहने लगा।

आरोपी ने उसके बाद पत्नी को बताया कि उसकी पोस्टिंग हापुड़ हो गयी है, तुम घर चली जाओ। इस प्रकार  उसने बीवी को घर पहुंचा दिया और फर्जी वर्दी और आई कार्ड लेकर क्षेत्र में घूम कर झूठा रौब दिखा रहा था।

इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी राकेश कुमार ने चेकिंग के दौरान देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के डैशबोर्ड पर पुलिस पर धौंस जमाने के लिए पी कैप रख कर युवक गाड़ी चला रहा था। चेकिंग के दौरान कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा व उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने गिरफ्तार किया।

पूछताछ करने पर आरोपी दुर्गेश कुमार पासी के फर्जी दरोगा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा सिविल लाइन स्थित एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने  किया।

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश कुमार गाड़ी चलाने का काम करता है। पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए उसने अपने आप को दरोगा में भर्ती की जानकारी दी और ससुराल वालों से पैसे भी वसूला आरोपी ने पूजा नामक महिला से कोर्ट मैरिज किया था जिससे एक बच्चा भी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version