महराजगंज में चेकिंग के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा एक युवक को फर्जी कैमरामैन के पास के साथ गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: महराजगंज में चेकिंग के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा एक युवक को फर्जी कैमरामैन के पास के साथ गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है।
महराजगंज में सदर विधानसभा के सिसवा राजा के बूथ पर से इस युवक को हिरासत में लिया है।
इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं।
इस संबंध में एसडीएम सदर ने कहा कि जिसका पास है, उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी।
उसके स्थान पर अटेंडर कार्य कर रहा था। प्रकरण की जांच की गई है। बाद में युवक को छोड़ दिया गया है।
पास के वास्तविक व्यक्ति को बूथ पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।