मॉस्को: प्रिंस फैजल बिन फरहान सऊदी अरब के नए विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है।बुधवार को जारी शाही हुक्म के मुताबिक फरहान को इब्राहिम अल-असाफ की जगह नया विदेश मंत्री बनाया गया है।
Saudi king names Faisal bin Farhan Al Saud foreign minister https://t.co/7OusNiKBZq pic.twitter.com/Vfl2K3k6G5
— Al Jazeera News (@AJENews) October 23, 2019
सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा शाही हुक्म प्रिंस फैजल बिन फरहान बिन अब्दुल्लाह अल सौद देश के नए विदेश मंत्री नियुक्त किए गए हैं। (वार्ता)