दिल्ली में नकली दवा बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी के गुलाबी बाग इलाके में नकली दवा बनाने वाले एक कारखाने का भंडाफोड़ कर उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 5:51 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी के गुलाबी बाग इलाके में नकली दवा बनाने वाले एक कारखाने का भंडाफोड़ कर उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह अवैध कारखाना गुलाबी बाग के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि दवा बनाने के लिए भारी मात्रा में उपकरण और अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

Published : 
  • 17 December 2023, 5:51 PM IST