Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19 in China: कोरोना की रोकथाम के लिये चीन के कई औद्योगिक शहरों में बंदी, अर्थव्यवस्था पर दबाव

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन में शंघाई समेत कई अन्य औद्योगिक शहरों में बंदी है जिससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19 in China: कोरोना की रोकथाम के लिये चीन के कई औद्योगिक शहरों में बंदी, अर्थव्यवस्था पर दबाव

बीजिंग: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन में शंघाई समेत कई अन्य औद्योगिक शहरों में बंदी है, जिससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है, वहीं वैश्विक मांग कमजोर पड़ने के कारण अप्रैल में चीन की निर्यात वृद्धि भी धीमी पड़ी है।

सीमा शुल्क के सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक निर्यात एक साल पहले की तुलना में 3.7 प्रतिशत बढ़कर 273.6 अरब डॉलर हो गया, जो मार्च की 15.7 प्रतिशत की वृद्धि से कम है। वहीं, कमजोर मांग को दर्शाते हुए, आयात 0.7 प्रतिशत बढ़कर 222.5 अरब डॉलर रहा। पिछले महीने भी वृद्धि एक प्रतिशत से कम थी।

अमेरिका और अन्य प्रमुख बाजारों में उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में बढ़ोतरी का भी चीन से निर्यात की मांग पर असर पड़ रहा है। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की कोविड के प्रति सख्त रणनीति के कारण शंघाई और अन्य औद्योगिक केंद्रों में ज्यादातर कारेाबार बंद हैं।

कैपिटल इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट में जूलियन एवान्स प्रिटचार्ड कहते हैं, ‘‘वायरस के कारण उत्पन्न व्यवधान से तो नुकसान हुआ ही है लेकिन निर्यात पर विदेशी मांग कमजोर पड़ने का असर है। हमारा अनुमान है कि निर्यात आने वाली तिमाहियों में और कम पड़ सकता है।’’(भाषा)

Exit mobile version