Site icon Hindi Dynamite News

EPFO: PF से पैसा निकालना हो गया आसान, बिना पासबुक और चेक के निकाल सकेंगे पैसे, जानें पूरा प्रासेस

EPFO की तरफ से PF निकालने के प्रोसेस में बदलाव किया गया है अब इसको पहले से और भी आसान बना दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
EPFO: PF से पैसा निकालना हो गया आसान, बिना पासबुक और चेक के निकाल सकेंगे पैसे, जानें पूरा प्रासेस

नई दिल्ली: EPFO की तरफ से PF निकालने का नया प्रोसेस बनाया गया है। बिना चेक बुक या बैंक स्टेटमेंट के इसे पूरा किया जा सकता है। इसे फॉलो करने के बाद आप आसानी से पीएफ निकाल सकते हैं। EPFO की तरफ से यूजर सेफ्टी को ध्यान में रखकर कई बदलाव किए जाते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यूजर्स पैसे निकालने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। हाल ही में ऐसे बदलाव किए गए हैं। अब किसी के लिए भी PF का पैसा निकालना ज्यादा आसान हो गया है, क्योंकि अब यूजर्स को पैसे निकालने के लिए चेक बुक या बैंक की पासबुक अपलोड नहीं करनी होगी।

ये फैसला यूजर्स के लिए प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लिया गया है। इस पूरे प्रोसेस का उद्देश्य यूजर्स की सेफ्टी के साथ समय की बचत करना भी है। पहले ये पूरा प्रोसेस काफी समय लेता था और लोगों को भी परेशानी होती थी। आज हम आपको इस पूरे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सभी बदलावों पर EPFO की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है।

ये है पूरा प्रोसेस 

Exit mobile version