Site icon Hindi Dynamite News

Employment Fair: प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को पोर्ट ब्लेयर के ‘रोजगार मेले’ में डिजिटल माध्यम से देंगे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को यहां ‘रोजगार मेला’ में अंडमान-निकोबार द्वीप में चयनित उम्मीदवारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Employment Fair: प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को पोर्ट ब्लेयर के ‘रोजगार मेले’ में डिजिटल माध्यम से देंगे नियुक्ति पत्र

पोर्ट ब्लेयर:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को यहां ‘रोजगार मेला’ में अंडमान-निकोबार द्वीप में चयनित उम्मीदवारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है कि नियुक्ति पत्र 12 फरवरी को होने वाले ‘रोजगार मेला’ के दौरान जारी किये जाएंगे और उनसे नेताजी स्टेडियम में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘पोर्ट ब्लेयर के नेताजी स्टेडियम में 12 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ग्रुप सी पदों पर चयनित सभी उम्मीदवारों (स्थानीय प्रशासन द्वारा 24 जनवरी और छह फरवरी, 2024 को जारी की गई सूची) को उनके नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ’’

अधिकारी ने बताया कि मेले में कुल 2,721 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री (वाणिज्य और उद्योग) सोम प्रकाश मुख्य अतिथि होंगे और उपराज्यपाल व द्वीप विकास एजेंसी के उपाध्यक्ष, एडमिरल (सेवानिवृत्त) डीके जोशी समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

अंडमान-निकोबार द्वीप के सांसद कुलदीप राय शर्मा और मुख्य सचिव केशव चंद्रा भी समारोह में शामिल होंगे।

 

Exit mobile version