Site icon Hindi Dynamite News

गलत तरीके से लाभ उठाने पर कर्मचारियों को चुकानी पड़ी ये किमत

नवी मुंबई पुलिस ने ग्राहकों को दिए जाने वाले ‘कैश गिफ्ट ऑफर कूपन’ का गलत तरीके से लाभ उठाने के आरोप सीमेंट कारखाने के चार कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गलत तरीके से लाभ उठाने पर कर्मचारियों को चुकानी पड़ी ये किमत

ठाणे: नवी मुंबई पुलिस ने ग्राहकों को दिए जाने वाले ‘कैश गिफ्ट ऑफर कूपन’ का गलत तरीके से लाभ उठाने के आरोप सीमेंट कारखाने के चार कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी नवी मुंबई के कलंबोली इलाके में स्थित अपने कारखाने में कंपनी द्वारा निर्माण कार्य के लिए बनाए गए एक तरल पदार्थ के कंटेनर के साथ दिए जाने वाले क्यूआर कोड के ‘कैश ऑफर कूपन’ लगाने का काम करते थे। हालांकि वे कूपन लगाते समय कथित तौर पर खुद ही उसे ‘स्कैन’ कर लेते थे और ग्राहकों को मिलने वाला ‘गिफ्ट’ खुद हासिल कर लेते थे।

अधिकारी ने बताया कि कथित घटना आठ से 23 मार्च के बीच कारखाने में हुई।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को चार कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 408 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया। इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Exit mobile version