Site icon Hindi Dynamite News

Flight Makes Emergency Landing: दिल्ली से दुबई जा रहे SpiceJet विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, जानिये पूरा मामला

स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में आज दिक्कत आ गई, जिसे आज आपात लैंडिग करनी पड़ी, जिसके बाद उसे कराची डायवर्ट करना पड़ा। यह फ्लाइट SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Flight Makes Emergency Landing: दिल्ली से दुबई जा रहे SpiceJet विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, जानिये पूरा मामला

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से दुबई जा रहे SpiceJet के विमान की मंगलवार को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फ्लाइट संख्या SG-11 को उड़ान के दौरान कुछ खराबी की वजह से पाकिस्तान की तरफ मोड़ना पड़ा। इस मामले में DGCA का बयान भी सामने आया है। DGCA का कहना है कि विमान की चेकिंग में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली।

बताया जाता है कि विमान के फ्यूल टैंक के इंडिकेटर में फ्यूल की मात्रा तेजी से घटती दिख रही थी। इसी कारण प्लेन को कराची में लैंड कराया गया, जिसके बाद दूसरा प्लेन कराची भेजा गया है, जो यात्रियों को दुबई लेकर जाएगा। विमान की सुरक्षित लैंडिग के बाद यात्रियों ने राहत की सांसें ली है।

स्पाइस जेट के प्रवक्ता का कहना है कि विमान को कराची में उतारा गया। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने कहा,“ किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हो गई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। सांकेतक लाइट में तकनीकी खराबी के कारण विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।”

प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को जलपान कराया गया है। एक विमान को कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा। पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह छठी घटना है।

इससे पहले शनिवार को नयी दिल्ली से मध्य प्रदेश के जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान के केबिन धुआं भरने के बाद उसे सुरक्षित दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया। चालक दल के सदस्यों ने करीब 5000 फुट की ऊंचाई पर केबिन में धुआं देखा था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय सभी घटनाओं की जांच कर रहा है। और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Exit mobile version