Site icon Hindi Dynamite News

स्पाइसजेट के विमान की दिल्ली में इमरजैंसी लैडिंग, इस चेतावनी के बाद उतारा गया जहाज, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस उतारना पड़ा। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्पाइसजेट के विमान की दिल्ली में इमरजैंसी लैडिंग, इस चेतावनी के बाद उतारा गया जहाज, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस उतारना पड़ा।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ''दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान बी737, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा।''

स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन द्वारा की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया।

बयान में कहा गया, ''बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया।

Exit mobile version