Site icon Hindi Dynamite News

Elon Musk: जानिये एलन मस्क ने कैसे क्रैक की Twitter की डील, फ्री स्पीच को लेकर कही ये बातें

टेस्ला चीफ एलन मस्क ने फाइनली ट्विटर को खरीद लिया है। इस डील की घोषणा के बाद ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फ्री स्पीच को लेकर काफी बड़ी बात कही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Elon Musk: जानिये एलन मस्क ने कैसे क्रैक की Twitter की डील, फ्री स्पीच को लेकर कही ये बातें

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर एलन मस्क की जंग फाइनली खत्म हो गई है। टेस्ला चीफ एलन मस्क आखिरकार ट्विटर को खरीदने में कामयाब हो गए। एलन मस्क ने 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर की डील को क्रैक कर लिया है। इस खबर ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है।

वहीं जैसे ही इस डील की अनाउंसमेट हुई, वैसे ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने फ्री स्पीच को लेकर काफी बड़ी बात कही है। इस ट्वीट में मस्क ने लिखा- अपनी बात खुलकर रखने की आजादी ही लोकतंत्र का एक आधार है। इसके अलावा उन्होंने फ्री स्पीच पर जोर देते हुए कई और बातें कहीं। 

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में डिजिटल प्लेटफॉर्म का उल्लेख करते हुए लिखा डिजिटल टाउन स्क्वायर हैं जहां मानवता के लिहाज से भविष्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएंगी।

एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा

ट्वीटर के नए मालिक मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं ट्वीटर को नए फीचर्स, ओपन सोर्स एल्गोरिदम के साथ पहले बेहतर बनाना चाहता हूं। ताकी इन सभी के साथ यूजर्स स्पैमर को हराकर एल्गोरिदम पर खुलकर अपनी बात रख सके। ट्विटर में आपार संभावनाएं हैं। मैं कंपनी के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।

ट्विटर को खरीदने की खबर आने के बाद से एलन मस्क को सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है। बता दें कि एलन मस्क दुनिया सबसे अमीर सख्शियत में से एक है। आज एलन मस्क दुनियाभर के कई युवाओं के आदर्श है।

Exit mobile version