Site icon Hindi Dynamite News

Elon Musk: एलन मस्क ने की व्हाइट हाउस के अधिकारियों से की मुलाकात, जनिए क्या कहा

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जॉन पॉडेस्टा और इंफ्रास्ट्रक्चर समन्वयक मिच लैंड्रीयू से मुलाकात की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Elon Musk: एलन मस्क ने की व्हाइट हाउस के अधिकारियों से की मुलाकात, जनिए क्या कहा

वाशिंगटन: टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जॉन पॉडेस्टा और इंफ्रास्ट्रक्चर समन्वयक मिच लैंड्रीयू से मुलाकात और कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन को आगे बढ़ाने और अमेरिकी वाहनों के विद्युतीकरण को बढ़ाने के लिए कंपनी बाडेन प्रशासन के साथ कैसे काम कर सकती है, इस मुद्दे पर चर्चा की।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता काराइन जीन-पियरे ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि लैंड्रीयू और पॉडेस्टा ने मस्क के साथ शिक्षा पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्ष बुनियादी ढांचा कानून और मुद्रास्फीति में कमी अधिनियम इलेक्ट्रिक वाहनों को आगे बढ़ाने और विद्युतीकरण को अधिक व्यापक रूप से कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, इस मुद्दे पर भी बातचीत की।" (वार्ता )

Exit mobile version