महराजगंज: प्रदेश चकबंदी अधिकारी संघ के महामंत्री देव कांत पांडेय की देखरेख में गुरुवार को महराजगंज जिला चकबंदी अधिकारी संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चकबंदी अधिकारी अजय कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष और प्रभाकर सिंह को जिला महासचिव चुना गया।
इसके बाद मौजूद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और बधाई दी।
बंदोबस्त अधिकारी चकंबदी जगदीप यादव ने इस अवसर पर कहा कि नये पदाधिकारियों के चुने जाने से जिले में संघ को नयी मजबूती मिलेगी।

