Site icon Hindi Dynamite News

त्रिपुरा में एनएलएफटी के आठ उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

त्रिपुरा में नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के आठ उग्रवादियों ने सोमवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
त्रिपुरा में एनएलएफटी के आठ उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया

अगरतला: त्रिपुरा में नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के आठ उग्रवादियों ने सोमवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, इसके साथ ही पिछले वर्ष से हथियार डालने वाले एनएलएफटी उग्रवादियों की कुल संख्या 26 हो गयी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''एनएलएफटी के पांच कट्टर उग्रवादियों ने राज्य पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक कृष्णेंदु चक्रवर्ती के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उन्होंने 17 कारतूस, बांग्लादेशी सिम कार्ड, वॉकी-टॉकी के साथ पांच चीनी पिस्तौल और राइफल पुलिस को सौंप दिये।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया, ''वे हाल ही में बांग्लादेश में अपने शिविरों को छोड़कर सीमा पार करके देश में घुसे थे। आज (सोमवार) उन्होंने सामान्य जीवन जीने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया।'''

चक्रवर्ती ने बताया कि पांच उग्रवादियों का आत्मसमर्पण राज्य पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

अधिकारियों ने बताया कि एनएलएफटी के तीन उग्रवादियों ने धलाई जिले के चावमानु में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

पिछले साल से 26 उग्रवादियों द्वारा आत्मसमर्पण करने के अलावा पुलिस ने आठ को गिरफ्तार भी किया है।

Exit mobile version