Site icon Hindi Dynamite News

Bhiwani News: इस नेता के घर ईडी ने मारी रेड, माइनिंग का है कारोबार

हरियाणा के भिवानी में ईडी ने कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के सेक्टर-13 स्थित निवास पर रेड मारी। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhiwani News: इस नेता के घर ईडी ने मारी रेड, माइनिंग का है कारोबार

भिवानी: जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से माइनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी की है। बीती बुधवार को ईडी की टीमों ने भिवानी व तोशाम में माइनिंग ठेकेदारों के संस्थानों पर छापेमारी की। यहां ईडी ने कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के निवास पर रेड मारी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ईडी की टीम ने माइनिंग ठेकेदार और कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के सेक्टर-13 स्थित निवास पर रेड मारी। ईडी की आठ सदस्यीय टीम अल सुबह छापेमारी के लिए यहां पहुंची थी। टीम में ईडी के 5 अधिकारी और 3 सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

बता दें कि मास्टर सतबीर रतेरा तोशाम के खानक व डाडम क्षेत्र में अपनी पत्नी के नाम से माइनिंग ठेकेदारी का कार्य करते हैं। पिछले काफी समय से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। माइनिंग क्षेत्र से जुड़े विनोद हसानिया के तोशाम के गुलशन नगर निवास पर ईडी की एक टीम ने छापेमारी की। उनका माइनिंग क्षेत्र में पैट्रोल पंप है और क्रेशर के कार्य में हिस्सेदारी भी है। 

Exit mobile version