आतंकी हाफिज सईद से जुड़ा गुरुग्राम का बंगला जब्त, कीमत एक करोड़

आतंकी सरगना हाफिज के पैसों से गुरुग्राम में खरीदा गया था विला, फाइनेंसर को हवाला से मिली थी रकम। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2019, 6:40 PM IST

गुरुग्राम: लश्कर प्रमुख आतंकी हाफिज सईद से जुड़े गुरुग्राम के एक 1.03 करोड़ की कीमत वाले विला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। यह विला श्रीनगर के कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली का था। जांच एजेंसियों का मानना है यह विला हवाला और यूएई से आए पैसों से खरीदा गया था।

यह भी पढ़ें: NIA कोर्ट ने आतंकवादी हाफिज सईद और सलाहुद्दीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया जारी

आतंकी हाफिज सईद से जुड़ा गुरुग्राम का बंगला 

वटाली को एनआईए ने अगस्त में टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार किया था। ईडी का मानना है कि विला को पाकिस्तान स्थित फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन की ओर से फंड करने के बाद खरीदा गया था। यह फाउंडेशन सईद ही पाकिस्‍ताान में चलाता है।  

एनआईए की जांच के बाद ईडी ने इस मामले को दर्ज किया था। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग की जांच पड़ताल में सामने आया था कि सलमान नाम के व्यक्ति को भी पाकिस्तान के एफआईएफ और यूएई से आतंकवादी घटनाओं के लिए धन मुहैया कराया गया था।

Published : 
  • 12 March 2019, 6:40 PM IST

No related posts found.